India is going to start their english summer against Ireland on 27th june. India have to play two t20 match against Ireland. And then, Indian Team will fly England to play three T-20 and ODI match.Also they have to play Five test matches at English soil. All eyes will be on virat kohli who has suffered with neck Injury and missed Afghanistan test match.
बुधवार यानी 27 जून को भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच डबलिन में खेला जाएगा. भारत और आयरलैंड के बीच ये दो मैचों की टी-20 सीरीज है. ये पहला मौका है जब इन दो देश के बीच किसी टी-20 सीरीज का आयोजन किया गया है. आखिरी बार भारत ने साल 2007 में एक वनडे मैच के लिए आयरलैंड का दौरा किया था. जहाँ भारतीय टीम ने मेजबान आयरलैंड को नौ विकेट से रौंद डाला था. वहीं, भारत और आयरलैंड के बीच अब तक सिर्फ एक बार टी-20 मैच हुआ है. साल 2009 के टी-20 विश्वकप में दोनों टीमें आमने-सामने थी. ये मैच भारत ने आठ विकेट से जीता था. तब जहीर खान ने महज 19 रन देकर चार विकेट चटकाए थे.